बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर और उत्तराखण्ड की शान जुबिन नौटियाल जो कि आजकल एक विवादों में फसे हैं। उन पे एक लडकी ने छेडखानी का आरोप लगाया है वो भी उन के बर्थडे पार्टी जब उन के परिवार के सारे सदस्य उन के साथ थे और पूरा रेस्टूरेंट उन्होने बुक कराया था। जिस लडकी ने उन पे छेडखानी का आरोप लगाया है उस के लिए कोई निमं़त्रण नहीं था। जब उस लड़की के लिए कोई निमंत्रण ही नहीं था फिर वो और उस का साथी वहा किस लिए सामिल हुए ये सोचने के लिए मजबूर करता है। मुझे नहीं लगता कि कोई अपने परिवार के सामने इतनी गिरी हुई हरकत करेगा वो भी एक सूपर स्टार । मैने कल जुबिन भाई से काफी लम्बी बात की उस दिन क्या हुवा था कैसे हुवा सब, मुझे नहीं लगता कि उन्होने ऐसी हरकत की होगी। वो भी वो शक्स जिसके रक्तों में गढ़वाल का खून दौड़ रहा वो, वो अपने परिवार वालों के सामने ऐसी हरकत नहीं कर सकता है।
No comments:
Post a Comment